सीएम योगी ने आयोजित किया जनता दर्शन, कहा-नहीं बख्शे जाएंगे कानून से खिलवाड़ करने वाले
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी में हैं, जहां रविवार को उन्होंने अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के सुदूर जनपदों से आये लोगों की समस्याएं क्रमवार सीएम ने सुनीं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्या प्रत्येक जनपद में प्रभावी तरीके से निस्तारित की जाए। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश दिया कि जिला स्तर पर आने वाली समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाये और सम्बंधित अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसका निस्तारण करवाएं।
सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को समस्याओं का तय समयावधि में निस्तारण किया जाए। साथ ही, संबंधित जनपद स्तर पर भी समस्याओं का निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कानून-व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं को लेकर सीएम योगी काफी गंभीर दिखे। उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को कतई बख्शा न जाए, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए।