चार वर्षों से सामुदायिक शौचालय अधूरा, भुगतान पूरा
सतरिख/ बाराबंकी। चार वर्षो से सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है,लेकिन शौचालय का निर्माण पूरा दिखा कर भुगतान करा लिया गया है। पंचायत भवन निर्माण कार्य में भी फर्ज़ी भुगतान कर लिया गया है। यह मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है। और अब सामुदायिक शौचालय का मामला सुर्खियों में आ गया है।
विकास खंड हरख की टिकराघाट ग्राम पंचायत में वर्ष 2020 में सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरु कराया गया था। 25 दिसंबर 2020 को कान्हा ट्रेडर्स के नाम से पहला भुगतान एक लाख 26 हजार 587 रुपए का किया गया लेकिन भुगतान के सापेक्ष कार्य नहीं हुआ था। इसके बाद धीरे-धीरे करके 4 लाख 81 हजार 526 रुपए का भुगतान कर लिया गया। इसमें 3 लाख 35 हजार 226 रुपए ग्राम निधि खाते से तथा 46 हजार 200 रुपए मनरेगा मद से भुगतान किया गया। सामुदायिक शौचालय निर्माण की कार्य योजना 4 लाख 99 हजार रुपए की बनी थी। निर्माण कार्य शुरू हुए 4 वर्ष बीत चुके हैं लेकिन अभी तक शौचालय में सीट तक नहीं रखी गई है न तो पानी की व्यवस्था हुई है। निर्माण कार्य अधूरा होने के बाद भी कागजों पर शौचालय का संचालन कराया जा रहा है। न तो अभी तक समरसेबल व बोरिंग कराई गई।
लेकिन सभी कार्यों का निर्माण पूरा दिखा कर भुगतान कर दिया गया है। इसी ग्राम पंचायत में पंचायत भवन के निर्माण कार्य में भी एक कार्य का दो बार भुगतान किया गया है। ब्लॉक के तीन अफसरों की जांच टीम में यह बात सामने आ चुकी है। लेकिन दोषियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। अब डीएम के निर्देश पर जिले के डीडीओ इसकी जांच कर रहे है। सामुदायिक शौचालय के भी निर्माण में फर्जी भुगतान की शिकायतें जिले से लेकर ब्लॉक तक हुई है। पंचायत भवन निर्माण का मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है।और अब सामुदायिक शौचालय का मामला सुर्खियों में आ गया है। डीपीआरओ नीतेश भोंडेले ने बताया कि सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य अधूरा होने के बाद भी भुगतान पूरा करना गलत है। मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में संबंधितों से जवाब तलब किया जाएगा।