अल्ट्रासाउंड संचालक से मांगी गयी दो लाख रूपए की रंगदारी, समाधान दिवस पर की गयी शिकायत
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। तहसील आंवला में सरकारी अस्पताल निकट स्थित मेडिसिटी अल्ट्रासाउंड सेन्टर के संचालक तरूण कुमार से एक बरेली के युवक ने दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी न देने पर सेंटर सील कराने की धमकी भी दी इसको लेकर सेंटर संचालक ने समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की गयी। शिकायतकर्ता तरूण कुमार ने बताया कि उक्त व्यक्ति के द्वारा मेडिसिटी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर की 21.09.2024 को मुख्यमन्त्री पोर्टल पर एक झूठी शिकायत की गयी। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उनके बयान दर्ज किए। शिकायतकर्ता बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचा। संचालक ने बताया कि
उक्त अभियुक्त के द्वारा अल्ट्रासाउण्ड सेंटर को सीज कराने की धमकी देते हुए दो लाख रूपए की रंगदारी मांगी गयी। उक्त अभियुक्त पूरे प्रदेश के तमाम जिलों में संचालित अल्ट्रासाउण्ड सेंटरों की सोशल मीडिया/ट्विटर के माध्यम से झूठी शिकायत कर दुष्प्रचार कर अवैध वसूली कर रहा है तथा अवैध बसूली नही देने पर स्वास्थ्य विभाग पर दबाब डलवाकर उसको सील करवाने की भरपूर कोशिश कर रहा है।उक्त अभियुक्त पर पूर्व मे भी रंगदारी/अवैध वसूली के कई मुकदमें लम्बित चल रहे है। मेडिसिटी अल्ट्रासाउंड सेन्टर संचालक तरुण कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त से फोन पर वाह्सएप के माध्यम से बात करने पर अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर को कार्यवाही से बचाने के नाम पर दो लाख रूपये की रंगदारी मांगी गयी तथा रंगदारी नही देने पर अल्ट्रासाउण्ड सेंटर को सीज करवाने की धमकी दी गयी उक्त अभियुक्त पहले भी कई अल्ट्रासाउण्ड सेंटर सचालकों के द्वारा मांग पूरी नहीं किये जाने पर उसके अल्ट्रासाउण्ड सेंटरो को सीज करवा चुका है । इस प्रकार उक्त अभियुक्त कई अल्ट्रासाउण्ड सटरों के संचालकों को डरा धमकाकर रंगदारी/ अवैध बसूली कर रहा है। पीड़ित ने किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका जताकर बरेली निवासी आरोपी के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की मांग की गयी।।