उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी
कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 41 उम्मीदवारों में 16 महिलाओं को दिया मौका
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. कांग्रेस की 41 उम्मीदवारों की इस लिस्ट में 16 महिला उम्मीदवार हैं.कांग्रेस ने हाजी अखलाक को कैराना से टिकट दिया है. इसी के ही साथ मेरठ से रंजन शर्मा, आगरा कैंट से सिकंदर वाल्मीकि और मांट से सुमन चौधरी को मैदान में उतारा है.
इसे पहले जारी हुई पहली 125 उम्मीदवारों की सूची में 50 महिला उम्मीदवारों के नाम थे. बता दें कि पहली लिस्ट के उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा था कि 125 उम्मीदवारों में 40 प्रतिशत महिलाएं और 40 फीसदी युवा हैं.