ओपी राजभर का विवादित वीडियो आया सामने; कहा- सरकारी नौकरी चाहिए तो बेदीराम को बता देना जुगाड़ हो जाएगा
लखनऊ: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक बेदीराम सॉल्वर गैंग चला रहे थे, पेपर लीक करवा रहे थे और अभ्यर्थियों से पैसे लेकर उन्हें नौकरी दिलवा रहे थे. ये सब पार्टी सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभर अच्छे तरीके से जानते थे. इतना ही नहीं राजभर बेदीराम का प्रचार भी करते थे कि नौकरी लगवानी हो तो बस इनके पास आ जाओ कुछ न कुछ करके सरकारी नौकरी दिलवा दे देंगे. ऐसा ही एक वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस वीडियो ने ओपी राजभर को मुश्किलों में डाल दिया है.
‘नौकरी चाहिए तो बेदीराम के पास आना, जुगाड़ कर देंगे’: वायरल वीडियो में कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर विधायक बेदी राम के अपराधों का महिमामंडन करते हुए नजर आ रहे हैं. राजभर कहते हैं कि किसी विभाग में आपके भाई, बहन, बच्चों को नौकरी चाहिए तो फार्म भरने के बाद काल लेटर आ जाए तो कॉल कर लेना.
निश्चित ही जुगाड़ बना देंगे. बेदी राम की ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि देखने में ऐसे लग रहे हैं. इनके कम से कम कई लाख चेला लोग नौकरी कर रहे हैं. सभी को नौकरी इन्होंने दी है. आप लोग मेहनत कर रहे हों, तो आपको भी नौकरी चाहिए या नहीं. बेदी राम जी नौकरी दिलाने में माहिर हैं.
24 साल पहले बेदीराम ने रेलवे का करवाया था पेपर लीक : जखनिया से विधायक बेदीराम, भारतीय रेलवे में नौकरी करता था. इसी दौरान उसने रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की 2006 की समूह ग की भर्ती परीक्षा, 2008 में लोको पायलट की परीक्षा, 2009 में भोपाल व जयपुर में रेलवे की परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक करवाया. इसके बाद उसे रेलवे की नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया और फिर उसे गिरफ्तार भी किया गया.
इसके बाद बेदीराम ने 2012 में छत्तीसगढ़ सीपीएमटी परीक्षा का पेपर लीक करवाया, जिसमें वह जेल गया. इसके बाद मेडिकल प्री परीक्षा का पर्चा लीक कराने में सीबीआई ने उसे गिरफ्तार किया था. इतना ही नहीं वह एमपी में भी कई प्रतियोगी परीक्षाओं का पेपर लीक करवा चुका है. वर्ष 2014 में एमपी आयुर्वेद मेडिकल परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. जिसके बाद पकड़े गए अभ्यर्थियों ने बेदीराम का नाम बताया.