उत्तर प्रदेशप्रयागराज
प्रयागराज में धरने पर बैठे पार्षद प्रत्याशी, प्रशासन पर मतगणना के दौरान धांधली का लगाया आरोप
प्रयागराज। प्रयागराज जिले में नगर निकाय चुनाव की मतगणना जारी है। मुंडेरा मंडी में चल रही मतगणना में बीजेपी प्रत्याशी गणेश केसरवानी आगे चल रहे हैं।
इसीबीच मुंडेरा मंडी स्थित मतगणना स्थल पर समाजवादी पार्टी के पार्षद प्रत्याशी और निर्दलीय पार्षद प्रत्याशी ने प्रशासन के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये हैं। इतना ही नहीं दोनों ही प्रत्याशी समर्थकों समेत धरने पर बैठ गये हैं।
धरने पर बैठे प्रत्याशियों ने प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाते हुये चुनाव रद्द करने की मांग उठाई है। निर्दलीय प्रत्याशी नीलम यादव की माने तो ईवीएम मशीन सील नहीं थी। प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। ऐसे में चुनाव रद्द होना चाहिए।