जेठ माह के दूसरे मंगल पर हनुमानगढ़ी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
अयोध्या। जेठ माह के दूसरे मंगलवार को अयोध्या में हनुमानगढ़ी में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। भोर में मंगला आरती के बाद से ही यहां पर दर्शन के लिए भक्तों की कतार लग गई। जैसे-जैसे सूर्य की लालिमा प्रगाढ़ हुई वैसे वैसे भीड़ का दायरा बढ़ता गया।
हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य द्वार से श्रृंगार हाट बैरियर तक लोग कतारबद्ध हो गए और अपने आराध्य का दर्शन पाने के लिए इंतजार में रहे। इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए। भीड़ को नियंत्रित कर पाने में पुलिस को कड़ी मशक्कत उठानी पड़ी। भोर से शुरू हुआ दर्शन का दौर अभी भी चल रहा है।
हनुमानगढ़ी का दर्शन करने से पहले बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई। हनुमानगढ़ी का दर्शन करने के बाद रामलला का भी दर्शन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु कनक भवन पहुंचे। जेठ माह के दूसरे मंगलवार के मौके पर शहर में कई स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।