गोंडा में सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या में बहू गिरफ्तार, कई दिनों से थी फरार
धानेपुर/ गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूंगीदेई गांव की रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या के मामले में पुलिस ने उसकी बहू को गिरफ्तार किया है। वारदात के बाद से ही आरोपित बहू फरार चल रही थी।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूंगीदेई गांव की रहने वाली सेवानिवृत्त शिक्षिका केशव कुमारी की प्रॉपर्टी विवाद के चलते उनके बेटे बहू ने गला दबाकर हत्या कर दी थी। मामले में मृतका की बेटी ने अपने भाई भाभी व उसके बेटे बेटी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस आरोपित बहू की तलाश में जुटी थी। प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शुक्ला ने बताया कि बुधवार को पुलिस टीम ने आरोपित बहू संगीता सिंह को गूंगीदेई गांव के बाहर स्थित मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक के साथ हेड कांस्टेबल फहीमुद्दीन व महिला कांस्टेबल लाजवंती देवी शामिल रहीं।
बेटे व पोते की पहले ही हो चुकी है गिरफ्तारी
सेवानिवृत्त शिक्षिका केशव कुमार की हत्या के मामले में पुलिस उसके बेटे संतोष सिंह व पोते आवेश सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। बहू संगीता वारदात को बाद फरार थी। बुधवार को पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर लिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ था हत्या का खुलासा
केशव कुमारी की हत्या किए जाने का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ था। पीएम रिपोर्ट के मुताबिक गला दबाकर उन्हे मौत के घाट उतारा गया था। इसके बाद एसपी के आदेश पर पुलिस ने मृतका की बेटी प्रतिभा सिंह की तहरीर पर बेटे, बहू व पोते पोती समेत कई अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।
यह था पूरा मामला
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत गूंगीदेई के मजरा छोटकी गूंगीदेई की रहने वाली 79 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षिका केशव कुमारी की 16 मई को संदिग्ध हालत में मौत हो गयी थी। दरअसल केशव कुमारी को पति की 25 वर्ष पहले मौत हो चुकी थी। पिता की मौत के बाद बेटा संतोष मां के नाम की जायदाद अपने नाम कराना चाहता था। इसलिए वह केशव कुमारी को मारता पीटता था। इससे परेशान होकर केशव कुमारी अपनी बेटी के पास रहने लगी थी।
16 मई को केशव कुमारी अपने नाम की संपत्ति अपनी बेटी प्रतिभा के नाम पर दान करने के लिए रजिस्ट्री दफ्तर गयी थी। इस बात का पता उसके बेटे को चल गया था। वह अपने 10- 15 साथियों के साथ रजिस्ट्री दफ्तर पहुंचा था और मां को जबरदस्ती अपने साथ लेकर चला गया था। घर ले जाने के बाद उसने अपनी पत्नी संगीता ,बेटे आवेश सिंह उर्फ विवेक व अन्य साथियों के साथ मिलकर केशव कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी।