बांस के कोठी में अधेड़ व्यक्ति का मिला शव
कुशीनगर। चौराखास थाना क्षेत्र के वेलवा कला गांव के बगल में एक बांस के कोठ में अधेड़ का शव मिलने पर सनसनी फैल गयी। गांव के लोगों की सुचना पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिये भेज दिया। उक्त गांव के लोग मंगलवार को सुबह कृषि कार्य से गांव के बाहर निकले तो पास में ही स्थित एक बांस के कोठ में एक ब्यक्ति को पड़े देखा। करीब जाने पर वहां अधेड़ का शव पड़ा हुआ था। शव मिलने की जानकारी होते ही वहां सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हो गये।
इसी बीच किसी ने इसकी सुचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव का शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो मृतक का पहचान छठ्ठू गुप्ता पुत्र जीउत उम्र 65 वर्ष निवासी अमरपुर टोला मुंडेरा थाना चौराखास के रूप में हुई। इसके बाद पुलिस ने इसकी सुचना परिवारीजनों को दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि वह मानसिक रुप से परेशान रहते थे चार दिन पूर्व वह घर से लापता हो गये थे हम लोग अगल बगल व रिश्तेदारी में उनको ढूढ़ रहे थे। थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि शव एक दिन पुराना लग रहा मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। परिजन अभी तहरीर नहीं दिये है तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की बिधिक कार्यवाही किया जायेगा।