उत्तर प्रदेशलखनऊ
कोलकाता कांड को लेकर डॉक्टरों का प्रदर्शन: सफेद कोट की शांति करेगी क्रांति के नारों के साथ हत्यारों को फांसी दो की उठी मांग
लखनऊ। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के विरोध में उत्तर प्रदेश में डॉक्टरों का प्रदर्शन शुक्रवार को भी जारी रहा। राजधानी स्थित 1090 चौराहे पर रेजिडेंट डाक्टरों ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की है। प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों की मांग है कि उन्हें न्याय मिले और हत्यारों को फांसी दी जाए।
लोहिया संस्थान के प्रोफेसर विक्रम सिंह भी 1090 चौराहे पर पहुंचे हैं और उन्होंने बंगाल सरकार को ही कटघरे में खड़ा करते हुए इस घटना के लिए जिम्मेदार बताया है। रेजिडेंट डॉक्टर लगातार नारेबाजी कर रहे हैं कह रहे हैं कि अब भी जिसका खून ना खौला खून नहीं वह पानी है।