बहराइच में बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने 19 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को भेजा
बहराइच। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, जातीय जनगणना करवाने और संविधान की रक्षा करने समेत 19 सूत्रीय मांग पत्र राष्ट्रपति को संबोधित नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला मंत्री एडवोकेट सिद्धनाथ श्रीवास्तव की अगुवाई में सोमवार को कलेक्ट्रेट में पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्रित हुए। मंत्री सिद्धनाथ ने कहा कि एक माह तक पूरे देश में पार्टी पदाधिकारियों ने भ्रमण की। जिसमें देश में बढ़ रही महंगाई, अपराध, सूखा, किसानों की समस्या समेत कई मामले उभर कर सामने आए। इसका ज्ञापन प्रधानमंत्री को उच्च नेतृत्व ने दिया इसके बाद भी केंद्र सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ सिर्फ आपसी सौहार्द बिगाड़ने में लगी हुई है। सभी ने सार्वजनिक निरीकरण को रोकने, नहरों में पानी भरवाने, अदाणी के व्यापार की जांच जेपीसी कमेटी द्वारा करवाने और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की। सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंप कर कार्रवाई किए जाने की मांग की। इस दौरान कुलेराज, सालिक राम के अलावा अन्य मौजूद रहे।