District Football League: एलडीए क्लब की जीत में चमके सूरज, क्वार्टर फाइनल में पहुंची टीम
लखनऊ: एक्स स्टूडेंट्स मेंस यूनाईटड क्लब और युवा फुटबॉल क्लब जिला फुटबॉल लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। शनिवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में युवा फुटबॉल क्लब ने एलडीए (ए) क्लब को 1-0 और एक्स स्टूडेंटस मेंस यूनाइटेड क्लब ने टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब रिजर्व को 4-3 से पराजित किया।
लखनऊ जिला फुटबॉल एसोसिएशन की देखरेख में चौक स्टेडियम में चल रही प्रतियोगिता में भाजपा के युवा नीरज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मुकाबलों की शुरुआत की। एक्स स्टूडेंट्स मेंस यूनाइटेड क्लब और टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब रिजर्व के बीच जोरदार भिड़ंत देखने को मिली। शुरुआत से आक्रामक रुख अपनाने वाली दोनों ही टीमें पूरे मैच में एक-दूसरे पर एक भी गोल नहीं दाग सकी औ मैच ड्रा हो गया। इसके बाद टाई ब्रेकर तक खिंचे इस मुकाबले में एक्स स्टूडेंट्स मेंस यूनाइटेड क्लब ने टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब को 4-3 से हराया।
दूसरे मैच में युवा क्लब और एलडीए (ए) में भी काटे की टक्कर दिखी। पहले हाफ गोल विहीन रहा। दूसरे हाफ में युवा क्लब के सूरज एलडीए (ए) की रक्षा पंक्ति को चीर कर गोल दागने में कामयाब रहे। यही गोल निर्णायक भी साबित हुआ। लखनऊ जिला फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि रविवार से क्वार्टर फाइनल मुकाबलों की शुरुआत होगी। पहला क्वार्टर फाइनल यूपी पुलिस और टेक्ट्रो फुटबॉल क्लब के बीच खेला जायेगा। दूसरे क्वार्टर फाइनल में लखनऊ सिटी क्लब और न्यू ब्वॉयज क्लब की टीमें आमने-सामने होंगी।
बारिश ने बीच में रोका मैच
मैच के बीच में ही तेज बारिश होने लगी। इसकी वजह से मैच को बीच में ही रोकना पड़ गया। करीबन एक घंटे हुई बारिश ने मैच डिले किया। खिलाड़ियों ने जमकर बारिश का लुफ्त उठाया।