डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव बने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उ० प्र० के प्रदेश अध्यक्ष
बस्ती। आज मंगलवार को प्रेस वार्ता में डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की गत ४ फरवरी को होटल क्लार्क शिराज आगरा में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन उ० प्र० द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन युपीकान 2023 के भव्य समारोह में मैंने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा शरद अग्रवाल की उपस्थिति में पद भार ग्रहण किया।
आयोजित समारोह में डा अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में उपस्थित सदस्यों एवं पदाधिकारियों से कहा कि आप सभी के सहयोग से इस सत्र को अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक बनाना है ताकि संगठन के झंडे को और बुलंदी पर ले जाया जा सके।
उन्होंने सरकार से अपेक्षा किया कि आये दिन स्वास्थ्य प्रदाताओं के साथ आसामाजिक तत्वों द्वारा किये जानेवाले अभद्र व्यवहार पर रोक लगाने हेतु मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट का कड़ाई से पालन कराया जाये ताकि स्वास्थ्य प्रदाता भयमुक्त होकर अपना कार्य सम्पादित कर सकें।
सरकार को चाहिए कि सभी स्वास्थ्य विधाओं को उसी के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में वह अपना योगदान दे न कि सभी विधाओं को एक साथ सम्मिलित करने का कुत्सित प्रयास करे। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन किसी भी चिकित्स्कीय विधा का विरोध नहीं करता है बल्कि खिचड़ी तंत्र का विरोध करता है।