सड़क ठीक कराने के लिए डा जय प्रकाश शर्मा ने विधायक से किया मांग विधायक ने दिया भरोसा जल्द बनेगी सड़क*
*सन्तकबीरनगर।* धनघटा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विकास खंड पौली के ग्राम पंचायत गागरगाड में प्रधानमंत्री सड़क से मौर्या टोला होते हुए भोतहा संपर्क मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आए दिन लोग इस रास्ते पर चोटिल हो जा रहे है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना लगा रहता है और इस संपर्क मार्ग पर दर्जनों गांव के लोग बसे हुए है मौर्य टोला होते हुए भोतहा संपर्क मार्ग तक पक्की सड़क निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के उपाध्यक्ष व प्रख्यात समाजसेवी गरीबों के मसीहा डा जय प्रकाश शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक धनघटा गणेश चंद्र चौहान से सड़क निर्माण के लिए मांग किया है। धनघटा विधायक गणेश चंद्र चौहान ने समाजसेवी डा जय प्रकाश शर्मा को भरोसा दिलाते हुए कहा कि निश्चित रूप से इस सड़क का निर्माण जल्द से जल्द हर हाल में कराया जाएगा। डा श्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही क्षेत्रवासियों को अच्छी सड़क मिलेगी।