उत्तर प्रदेशगोण्डाबस्ती
डॉ. सतीश आर्य का बस्ती महोत्सव में सम्मान
बस्ती/गोंडा। मनकापुर गोंडा के सुप्रसिद्ध रचनाकार डॉ. सतीश आर्य को बस्ती महोत्सव के कविसम्मेलन में बस्ती की जिलाधिकारी डॉ. प्रियंका निरंजन ने उनकी रचनाधर्मिता पर उन्हें शाल, मानपत्र, प्रतीक चिह्न आदि भेंट कर सम्मानित किया।
चित्र में सम्मानित करते हुए बाँयीं ओर बस्ती के अपर जिला अधिकारी श्री कमलेश चन्द्र और दाँयीं ओर जिलाधिकारी महोदया डॉ. प्रियंका निरंजन।
अब तक हिन्दी साहित्य सम्मेलन से विद्यावागीश, उपमुख्यमंत्री डा.दिनेश शर्मा एवं पुलिस महानिदेशक डॉ. सूर्य कुमार शुक्ल द्वारा विद्यावागीश्वरी, विक्रमशिला विद्यापीठ द्वारा उज्जैन में विद्यावाचस्पति, विद्यासागर, सरकार द्वारा साहित्यभूषण, आदि अनेक अलंकरण एवं मानद उपाधियों से विभूषित।