श्रेष्ठ ज्योतिष आचार्य सम्मान से डां० विनीत विधार्थी को किया गया सम्मानित
ख्वाजा एक्सप्रेस
आंवला। तहसील आंवला के मोहल्ला ढाल स्थित गायत्री शक्ति पीठ धाम के डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री को श्रेष्ठ ज्योतिष आचार्य सम्मान से विभूषित किया गया। इंडियन प्राउड बुक आफ रिकार्ड्स में श्रेष्ठ ज्योतिष आचार्य सम्मान और ब्रह्म ऋषि से गायत्री शक्तिपीठ धाम के प्रबंधक निदेशक डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री को विभूषित अंकित किया गया। उन्हे यह सम्मान ज्योतिष के क्षेत्र में उत्कृष्ट लेखन कार्य एवं आध्यात्मिक गुरु के रूप में दिया गया है।
डॉ विनीत विधार्थी दर्शन शास्त्री ने अपनी ज्योतिष की शिक्षा वाराणसी विश्व विद्यालय से अर्जित की शोधकार्य कर सम्पूर्ण भारत एवं देश विदेश में लोगो का मार्गदर्शन किया और लगभग 2 दर्जन आध्यात्मिक व ज्योतिष के ग्रन्थ लिखे हैं। वर्तमान में उनके निर्देशन में लोग शोध कार्य करते हैं। एस्ट्रो गंगे और अन्य ज्योतिष एप के द्वारा सम्पूर्ण ज्योतिष प्रेमियों की समस्या का निदान करते हैं उनका भारत वर्ष में 5 वा स्थान है तथा लाखों फॉलोअर्स है। सम्मान को लेकर गायत्री परिवार एवं साधकों ने उन्हे बधाई दी है।