हाईटेंशन का तार टूटने से पूरे गांव में दौड़ा करंट, एक की मौत; कई गंभीर
उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बांगरमऊ थाना क्षेत्र के भिखारीपुर कस्बा गांव में बीते गुरुवार को अचानक घरों में हाईटेंशन लाइन का करंट दौड़ गया. करंट की चपेट में आने से कई लोग झुलस गए, जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. बिजली विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तारों को लेकर अक्सर शिकायत की जा रही थी, लेकिन हर बार बिजली विभाग अनसुना कर दे रहा था.
बता दें कि भिखारीपुर कस्बा के पास से हाईटेंशन लाइन का तार गया हुआ है. काफी समय से हाईटेंशन लाइन का तार जर्जर है और बिजली विभाग भी इसकी सुध नहीं ले रहा है. बीते गुरुवार को अचानक हाईटेंशन लाइन के कुछ तार टूटकर गिर पड़े और घरों में करंट दौड़ने लगा. करंट से गांव के लोगो में चीख-पुकार मच गई. लोग गिरते-पड़ते किसी तरह घरों से बाहर आए.
CHC में हो रहा घायलों का इलाज
आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी. सूचना मिलने पर बिजली विभाग ने तत्काल लाइन कट की. हादसे में गांव के कई लोग झुलग गए, जबकि एक की मौत हो गई. झुलसे हुए लोगों का इलाज पास की सीएचसी में चल रहा है. वहीं मौके पर घटनास्थल पहुंची बिजली विभाग की टीम के सामने लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा कि काफी समय से जर्जर तारों को लेकर शिकायत की जा रही थी, लेकिन बिजली विभाग इसको गंभीरता से नहीं ले रहा था.
पीड़ित परिवार को मुआवजा दे बिजली विभाग
ग्रामीणों ने कहा कि अब हादसे के बाद इन लोगों को सुध आई है. हादसे में गांव के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बिजली विभाग पीड़ित परिवार को मुआवजा दे, जबकि घायलों को समुचित इलाज कराए. फिलहाल बिजली विभाग की टीम जर्जर तारों को बदलने में जुटी है. ग्रामीणों ने कहा कि इस समय गेहूं की फसल खेतों में खड़ी है. जब भी हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिरता है तो तार की चिंगारी से आग लग जाती है और पूरी फसल जलकर राख हो जाती है.