संजय शेरपुरिया के लखनऊ समेत कई ठिकानों पर ED की Raid
लखनऊ। खुद को समाजसेवी बताने वाले संजय शेरपुरिया के लखनऊ, दिल्ली समेत कई ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की कई टीम छापेमारी कर रही हैं। सूत्रों के अनुसार ये छापेमारी मंगलवार देर रात से जारी है। बताते चलें की संजय शेरपुरिया पर कई लोगों से उनका काम करवाने के नाम पर करोड़ों रुपये ठगने का आरोप है। साथ ही देश के एक बड़े बैंक का भी उसपर करोड़ों का कर्ज बताया जा रहा है।
संजय शेरपुरिया को पुलिस ने बीते हफ्ते हिरासत में लिया था। जिसके बाद ईडी उससे जुड़े ठिकानों पर दस्तावेज और जरूरी सुबूत जुटा रही है। संजय शेरपुरिया के बीते दिनों भाजपा समेत कई दलों के नेताओं और प्रतिष्ठित लोगों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुए थे।
गौरतलब है कि फर्जी कंपनियों का संचालक संजय प्रकाश राय उर्फ संजय शेरपुरिया छह दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर रहेगा। यह आदेश कस्टम कोर्ट की स्पेशल सीजेएम फरहा जमील ने मंगलवार को दिया था। रिमांड की अवधि तीन मई को सुबह 10 बजे से 9 मई की शाम 4 बजे तक के लिए मंजूर की गई है।