उत्तर प्रदेशलखनऊ
बीमारी से परेशान बुजुर्ग ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
लखनऊ। राजधानी के ठाकुरगंज इलाके में एक बुजुर्ग ने सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कि उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मार ली। फिलहाल पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है,जबकि घटना की तफ्तीश की जा रही है।
ठाकुरगंज इलाके के बाबा हजारा बाग मोहल्ले में बुधवार को ये घटना घटी। यहां रहने वाले 70 वर्षीय अब्दुल खालिक अक्सर बीमार रहते थे। इसके चलते वो डिप्रेशन का शिकार बन गए थे। माना जा रहा है कि इसको लेकर ही उन्होंने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। मौके पर पुलिस के आलाधिकारी और एसएचओ ठाकुरगंज मौजूद हैं और जांच पड़ताल की जा रही है।