बहराइच : कस्तूरबा विद्यालयों के कर्मचारियों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
बहराइच। जिले के विभिन्न 15 कस्तूरबा गांधी विद्यालयों के कर्मचारी सोमवार को डीएम कार्यालय पहुंचे। यहां पर सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने सरकार से कर्मचारियों को हटाने सम्बन्धी शासनादेश वापस लिए जाने की मांग की।
जिले के 14 विकास खंड में 15 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन होता है। विद्यालय में लेखाकार, शिक्षक, समेत अन्य पद पर 66 पुरुष कर्मियों की तैनाती है। केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रदेश सरकार ने कस्तूरबा गांधी विद्यालयों से पुरुष कर्मचारियों को हटाने का निर्देश दिया है। साथ ही इनके नवीनीकरण पर रोक लगा दी है।
इसका आदेश भी जिले को भेज दिया गया है। सरकार के इस कदम से जिले के कर्मचारियों में रोष है। सोमवार को डीएम कार्यालय में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के कर्मचारी पहुंचे। सभी ने विद्यालय से निकाले जाने और नवीनीकरण न किए जाने का विरोध किया।
सभी का कहना है कि 40 से अधिक उम्र हो गई है, अब अब कहां जाएं। कर्मचारियों ने सरकार से फैसले को वापस लेने की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सुनवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। इस दौरान अमित कुमार श्रीवास्तव, राजकुमार, अर्जुन, मुरारी श्रीवास्तव समेत अन्य कर्मी शामिल रहे।