पौधरोपित कर मनाया पर्यावरण दिवस
मनकापुर (गोंडा)। आई टी आई आफीसर्स क्लब में कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संस्थान के उपमहाप्रबंधक ओमप्रकाश ने पौधरोपित कर शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश ने उपस्थित लोगों से कहा कि एक वृक्ष दस पुत्रो के समान है अपने जीवन में कम से कम पांच पौधे अवस्य रोपित करने चाहिए।
उप महाप्रबंधक श्री आलोक गुप्ता ने वृक्षो के महत्व उनकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला उप प्रबंधक एस•एस दास उप प्रबंधक देवनारायण, कर्मचारी संघ महामंत्री उमेश कुमार, अधिकारी संघ महामंत्री नदीम जाफ़री, श्रम देवी रुबाना हवीब, आभा पाण्डेय, रश्मी श्रीवास्तव, सुमन श्रीवास्तव, ममता दूबे, एस सी सेल के अध्यक्ष हरी शंकर, प्रबंधक वी के श्रीवास्तव, सांस्कृतिक सचिव कपिल श्रीवास्तव, सदस्य एम पी दूबे, कृष्ण गोपाल गुप्ता, राकेश कुमार, आफीसर्स क्लब सचिव संजीव कुमार श्रीवास्तव, बी एन तिवारी, एस के पाण्डेय, विजय कुमार, राम अवध सभी ने अशोक के पौधरोपित किए। कार्यक्रम का आयोजन सहायक विधि अधिकारी पर्यावरण सन्तोष कुमार बाजपेयी, संचालन जन सम्पर्क अधिकारी जे के श्रीवास्तव ने किया। अशोक के इक्कीस पौधेंरोपित किये गये। कार्यक्रम में आईटीआई के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।