लालबत्ती गाड़ी में मतदान केंद्र पर पहुंचा नकली CBI इंस्पेक्टर, बूथ में घुसने का प्रयास; पुलिस ने दबोचा
हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक सीबीआई इंस्पेक्टर लाल बत्ती की गाड़ी से मतदान केंद्र पहुंचा और बूथ के अंदर जाने का प्रयास करने लगा. शक होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की, जिसमें वह फर्जी इंस्पेक्टर निकला. आरोपी के पास से सीबीआई का कार्ड और कुछ अन्य कार्ड भी बरामद हुए हैं. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
मामला जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र का है. गढ़ रोड स्थित एलएन स्कूल में बने बूथ पर लाल बत्ती लगी गाड़ी आकर रुकी और वर्दी पहने एक युवक ने बूथ में घुसने का प्रयास किया. इस पर वहां तैनात पुलिस ने शक होने पर युवक को रोक लिया. आरोपी युवक ने अपने आप को सीबीआई इंस्पेक्टर बताते हुए चेकिंग की बात कही. पुलिस को शक होने पर उन्होंने थाना प्रभारी को इसकी जानकारी दी.
थाना प्रभारी ने जब युवक से बातचीत की, तो उन्हें शक हुआ. पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम अंकित निवासी ज्ञानलोक कोतवाली हापुड़ का बताया. पुलिस को आरोपी युवक के पास से कई फर्जी आई कार्ड और लाल बत्ती लगी गाड़ी भी बरामद हुई है.
पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर थाना देहात क्षेत्र ले गई. जहां पर आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है. मामले में हापुड़ सिटी सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि वर्दी पहने एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सीबीआई इंस्पेक्टर है और यहां पर चेकिंग के लिए आया है.
सीओ वरुण मिश्रा का कहना है कि हिरासत में लिए गए युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है. युवक को हिरासत में लेकर गहनता से पूछताछ की जा रही है. युवक के पास से कुछ आई कार्ड और एक कार भी बरामद हुई है.