गन्ना की खेती करके किसान की आमदनी होगी दोगुनी
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
मीरगंज। किसान की आमदनी को दोगुना करके गन्ने की खेती को मुनाफे का सौदा बनाने के काम को अमलीजामा पहनाने के लिए धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटड की मीरगंज इकाई में कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कृषक गोष्ठी का शुभारम्भ धामपुर समूह के चैयरमेन विजय गोयल के द्वारा किया गया।
इस मौके पर मीरगंज चीनी मिल के किसानों ने अपने फार्म पर वर्मी कम्पोस्ट के लाभों के अनुभव को किसाने के साथ साझा किया। गन्ने की मैली (प्रेसमड) से कैसे गुणवत्तायुक्त वर्मी कम्पोस्ट तैयार की जाये उसके बारे में किसानों को वर्मीपिट का भ्रमण कराकर उसके बारे में विस्तार से बताया गया।
कृषक गोष्ठी के दौरान डीबीओएल समूह के सीओओ संदीप शर्मा, एफएच राजीव शर्मा, मीरगंज चीनी मिल के इकाई प्रमुख संजय श्रीवास्तव एवं गन्ना महा प्रबन्धक इंदर कुमार शर्मा वर्मीकम्पोस्ट अधिक से अधिक गन्ने के क्षेत्र में प्रयोग करने के लिए किसानों से अहवान किया और गन्ने की मैली (प्रेसमड) से घर-घर वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन के अभियान की शुरूआत करने के लिए किसानों को प्रेरित किया एवं खेती में इसके महत्व एवं लाभों के बारे में किसानों को बताया।