RRSIMT में इंजीनियरिंग एवं मैनेजमेंट के विद्यार्थियों द्वारा मनाया फ्रेशर कार्यक्रम।
अमेठी। मुंशीगंज स्थित राजर्षि रणञ्जय सिंह इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी (आर0आर0एस0आई0एम0टी0) मे 7 जनवरी दिन शनिवार को फ्रेशर पार्टी-‘आरम्भ’ का आयोजन किया गया। फ्रेशर पार्टी ‘आरम्भ’ कार्यक्रम इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के दूसरे साल के छात्रों द्वारा पहले साल के छात्रों के स्वागत के रूप मे हर साल आयोजित किया जाता है। इस रंगा-रंग कार्यक्रम मे सीनियर तथा जूनियर छात्रों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम की शुरुवात छात्रा नीलम, काजल, अर्पिता, मीरा, तथा रिंकी के गणेश वंदना से हुई। गीतों के रंग कार्यक्रम मे शालिनी, आदित्य,जानकी शरण पाण्डेय, और आदर्श पाण्डेय ने गीत प्रस्तुत किए तथा अभिषेक, संजीत, कोमल, और साक्षी ने डांस का कार्यक्रम किया। छात्र अंकित मौर्या, आकाश दीप मौर्या, और अमन सिंह ने माइम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाला फ़ैशन शो यानी ‘रैम्प वाक’ था। जिसने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम के दौरान मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर चुनने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के दो चरण थे। पहला रैम्प वाक तथा दूसरा प्रश्नोत्तर राउंड। प्रतियोगिता के विभिन्न चरणो मे सफल प्रतिभागियों के निर्णय के लिए संस्थान के चार शिक्षकों को निर्णायक मण्डल (जूरी पैनल) का सदस्य बनाया गया।
इंजीनियरिंग प्रथम वर्ष से नैना कसौधन मिस फ्रेशर और अंकित मौर्या मिस्टर फ्रेशर तथा मैनेजमेंट प्रथम वर्ष से मोनिशा मिस फ्रेशर और आदर्श पाण्डेय मिस्टर फ्रेशर चुने गए। जिन्हे इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। इसी के साथ ‘बेस्ट परफार्मेंस आफ द डे’ का पुरस्कार बी0 टेक0 छात्र अभिषेक को दिया गया। सर्व श्रेष्ठ गीत का पुरस्कार एमबीए छात्र जानकी शरण पाण्डेय तथा सर्व श्रेष्ठ डांस का पुरस्कार बीटेक छात्र संजीत को प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अन्त मे निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि यह फ्रेशर पार्टी नए छात्रों का नए वातावरण से मिलाप का अनोखा तरीका है। इससे पहले साल मे पढ़ने के लिए आए छात्र अपने टैलेंट को दिखाने के साथ साथ अपने व्यक्तित्व का भी विकास करते हैं तथा नए माहौल मे उन्हें ढलने मे आसानी होती है। निदेशक ने सभी प्रथम वर्ष के छात्रों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह देश आपसे बहुत सी आशाएँ रखता है जिसे पूरा करना हर युवा का कर्तव्य है। संस्थान के डीन डॉ अरुण कुमार सिंह ने सभी छात्रों को फर्स्ट ईयर में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएँ दिया साथ ही उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘मेक द हैबिट, हैबिट विल मेक यू’।कार्यक्रम के अंत मे संयुक्त निदेशक निशांत श्रीवास्तव ने सभी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के संयुक्त निदेशक व कार्यक्रम के नोडल अधिकारी निशांत श्रीवास्तव, डीन, सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी तथा सीनियर और जूनियर छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे और कार्यक्रम का सफल समन्वय एमबीए विभाग की शिक्षिका अभिलाषा तिवारी ने किया.