कड़ी सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर में अदा की गई जुमे की नमाज
वाराणसी। ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण के चलते ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के लिए भीड़ उमड़ रही है। हालांकि यह भीड़ पिछले जुमे की नमाज से कम थी। गुरुवार को अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने समुदाय के लोगों को अपने घरों के पास मस्जिद में नमाज अदा करने की अपील की थी। इसका असर शुक्रवार को जुमे की नमाज में दिखा।
पिछले जुमे के मुकाबले इस बार भीड़ कम दिखी। मस्जिद के अंदर भी भीड़ न होने पाये इसके लिए जिला और मस्जिद प्रबंधन कमेटी के लोग भी सक्रिय रहे। अपराह्न सवा दो बजे नमाज खत्म होने के बाद भीड़ मस्जिद से बाहर निकली तो प्रशासन ने राहत की सांस ली।
जुमे की नमाज को लेकर ज्ञानवापी परिसर के आसपास सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था। नमाज के लिए लोग दोपहर 12:30 बजे से ही मस्जिद पहुंच गये। नमाज अदा करने के बाद लोग काशी विश्वनाथ धाम के गेट नंबर चार से निकले। गेट नंबर चार के पास सुरक्षा बलों की भारी तैनाती करने के साथ ही पुलिस और प्रशासनिक अफसर भी पूरे नमाज के समय तक गश्त करते रहे।