सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार, बदमाश पर गोकशी, लूट समेत कई केस हैं दर्ज!
सीतापुर। कोतवाली देहात और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने आज सुबह तड़के मुठभेड़ में गैंगस्टर अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कॉम्बिंग के दौरान गौकशी के एक मुकदमें में वांछित चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश का एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा।
जानकारी के अनुसार,कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरा अर्जुनपुर अंडरपास के पास क्राइम ब्रांच टीम को सूचना मिली कि गौकशी के इरादे से कुछ बदमाश छिपे हुए है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर अंडरपास के पास घेराबंदी कर बदमाशों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा। बदमाशों ने इस दौरान पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। मुठभेड़ की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान शाकिर उर्फ टुंडा उर्फ लूला पुत्र जंग बहादुर निवासी पनवड़िया शेखसराय थाना खैराबाद जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। मुठभेड़ में घायल बदमाश पर बाराबंकी,लखनऊ और सीतापुर में चोरी,लूट,गौकशी और गैंगस्टर एक्ट के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने मौक़ाय वारदात से 1 अवैध असलहा और कई जिंदा कारतूस सहित अन्य सामान बरामद हुआ है।