उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव मतगणना की झलकियां
लखनऊ। राजधानी में रमाबाई अंबेडकर मैदान में चल रही उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू होने के ढाई घंटे के भीतर ही अपनी हार मानकर अपने समर्थकों के साथ वापस जाते नज़र आए मध्य क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार नदीम अशरफ जायसी ने कहा अब रूकने से कोई फायदा नहीं क्योंकि टक्कर भाजपा और सपा में ही चल रही है। मतगणना स्थल पर लखनऊ मध्य क्षेत्र से सपा उम्मीदवार रविदास महरोत्रा बेहद खुश नज़र आए और लोगों से अपनी जीत की बधाईयां स्वीकार करते नजर आए। सरकार बनाने के सवाल पर कहा जनता ने तो समाजवादी पार्टी क ो वोट दिया हैं लेकिन कही न कही बेईमानी का अंदेशा लग रहा हैं। हम जीते है और अपने क्षेत्र का विकास करेंगे।
मतगणना के दौरान आए अपनी हार के नतीजे सुुनते ही कैं ट क्षेत्र से सपा उम्मीदवार राजू गांधी और पूर्वी से सपा के ही प्रत्याशी अनुराग भदौरिया अपने समर्थकों से मंथन करते दिखाई दिए। इस मौके पर दोनों के चेहरे पूरी तरह उतरे नज़र आए और धीमी आवाजÞ में बातें करते रहे। भाजपा सरकार में कानून मंत्री व कैं ट से उम्मीदवार ब्रजेश पाठक अपनी जीत की सूचना मिलते ही मतगणना स्थल पर पहुंचे उनके आते ही भारी पुलिस बल भी उनकी सुरक्षा में चौकन्ना रहा। इसी के साथ ब्रजेश पाठक को उनके समर्थकों ने फूलों की माला पहनाकर बधाई दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि मध्य के बाद अब कैंट क्षेत्र की जनता ने मौका दिया है,तो यहां का विकास ज़रूर करेंगे।
समाजवादी पार्टी की सबसे युवा उम्मीदवार पूजा शुक्ला जोकि उत्तर सीट से मैदान में रही,मतगणना के दौरान कहा कि उम्मीद है जीत हमारी होगी अगर मौका मिला तो जो वादे किए हंै पूरे करेंगे और गरीबो का उत्थान होगा,क्षेत्र की जनता हमें बेटी की तरह मानती। भाजपा से टक्कर है अब देखिए क्या नतीजा आता हैं। मतगणना पूरी होने के बाद भाजपा से उम्मीदवार डा नीरज बोरा ने पूजा शुक्ला को हरा दिया। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना स्थल पर जिला प्रशासन व नगर निगम तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह मुस्तैद नजर आई।
राजधानी के रमाबाई अंबेडकर मैदान में चल रही मतगणना में भारी भीड़ के मददेनजर मेडिकल हेल्प कैम्प की व्यवस्था की गई। जिसमें राजनीकि दलों के लोगों और मीडिया कर्मियों व मतगणना में लगाए गए सरकारी कर्मचारी तथा निर्वाचन आयोग के क र्मियों को मेडिकल सुविधा मौके पर ही मिल सकें इसी के साथ मतगणना स्थल के बाहर एम्बुलेंस गाड़ी मौजद रही। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान राजधानी के रमाबाई अंबेडकर मैदान में शन्तिपूर्ण मतगणना कराने के लिए बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश पुलिस व केन्द्रीय पुलिस बल की कई टीमें पूरी मुस्तैदी से केन्द्र के अन्दर और बाहर भीड़ क ो नियंत्रित करते नज़र आई। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत की खबर आते ही बड़ी संख्या में भाजपा समर्थक जय श्रीराम के नारे लगाते कमल का झंडा लहराते हुए जश्न मानते नजर आए वही पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने क ो मिला।