कुशीनगर : आज शिवालयों में गूंजा हर हर महादेव बजे घंट घड़ियाल
कुशीनगर।आज धार्मिक पौराणिक महाशिवरात्रि के अवसर पर जनपद के विभिन्न शिव मंदिरों पर शिव भक्तों द्वारा शनिवार को सुबह से जलाभिषेक करने का शिलशीला जारी हैं, मंदिरों के घंट घड़ियाल की टनटनाहट मंदिरों के आसपास भक्तों के हर हर महादेव के जयकारों की शोर सहसा भक्तिभावना के तरफ भक्तो को आकर्षित कर रही है। वही इस पर्व दूर दराज से आए खेल खिलौने बेच रहे दुकानदार छोटे छोटे बच्चों के लिए मनोहारी बने हुए हैं।
जिले के सिधुआ बाजार शिव मंदिर पर जलाभिषेक चढ़ाने के लिए भक्तगणों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं, शिवभक्त मंदिर व्यवस्थापक की व्यवस्था के मद्देनजरश्रद्धालु भांग धातुर बेलपत्र बईर धूप अगरबत्ती कपूर आदि जलाभिषेक चढ़ा कर चंदन रोली का माथे पर तिलक लगा मन्नते मांग रहे हैं।
जिले के जटहां बाजार थाना कस्बा के बिहार तट से निकली नारायणी गंगा की बांसी तट पर स्थित शिवालय पर सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही हैं, श्रद्धालु भक्तों द्वारा शंकर पार्वती हनुमान जी के अलग अलग मंदिरों जा जा कर विधि विधान पूर्वक हर्षोल्लास के साथ जलाभिषेक कर अपनी मन्नते मांग रहे हैं। यहां दूर दराज से खेल खिलौने मिष्ठान लेकर आए दुकानदार मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं, बच्चें बच्चियां महिलाएं पुरुष मेले में भ्रमण कर मेले का खूब लुत्फ उठा रहे हैं।
मेले की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग की टीम और पुलिस व्यवस्था तैनात किया गया है। इस क्रम में जटहां बाजार थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार द्वारा थाने के एसआई अमीन अहमद विक्रमजीत राय मुख्य आरक्षी शमशेर बहादुर सिंह,का. पुस्पेंद्र सिंह यादव, महिला आरक्षी रानी, संगीता भारती होमगार्ड सुरेंद्र नाथ मिश्र को तैनात कर दिया गया है, ताकि पर्व महाशिवरात्रि शांति व्यवस्था के साथ संपन्न हो सके।वही जिला प्रशासन द्वारा राजस्व विभाग के नायब तहसीलदार विशाल दत्त त्रिपाठी हल्का लेखपाल कमलेश कुशवाहा को भी एहतियात बरतने के लिए तैनात किया गया है।