राष्ट्रीय स्तर पर बनी महमूदपुर स्कूल की पहचान
राजधानी के गोसाईगंज विकासखंड में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर के बच्चे एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर को परीक्षा में सफलता प्राप्त कर देश की सूची में शामिल हुए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ट्वीट कर इस सफलता को सोशल मीडिया के साथ साझा किया है। स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है। गोसाईगंज क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय महमूदपुर की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बहुत पहले से बनी हुई है।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में अब तक इस विद्यालय के पचास बच्चे सफलता हासिल कर चुके हैं। बीते जून महीने की 18 तारीख को हुई श्रेष्ठ योजना की राष्ट्रीय परीक्षा में भी नौ बच्चों ने सफलता हासिल की है। सफल हुए बच्चों में मानसी रावत का नाम राष्ट्रीय परीक्षा के सफल बच्चों की सूची में 301वें नंबर पर है। मानसी ने स्कूल टॉप किया था। दीपेश को 498 रैक अभिषेक को 1698, सुनैना को 1834 और शनी को 1978 रैंक मिली है।