अमेठी में जेपी नड्डा ने राहुल गांधी पर कसा तंज, बोले- जो आप के नहीं हुए, वो रायबरेली वालों के क्या होंगे?
अमेठी : यूपी की हाई प्रोफाइल सीट अमेठी में एक फिर से कमल खिलाने के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के कद्दावर नेता अमेठी में जनसभा कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमेठी के रामलीला मैदान में जनसभा की.
जेपी नड्डा ने राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए अमेठी से उन्हें चुनाव ना लड़ने पर बड़ा बयान दिया. जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी जब अमेठी के नहीं हुए तो रायबरेली के क्या होंगे. उन्होंने ने इंडिया गठबंधन को घमंडिया गठबंधन बताया. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमेठी के राम लीला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो आपके सगे नहीं हुए वह रायबरेली के कैसे सगे होंगे.
जेपी नड्डा ने कहा कि इस गठबंधन को ना तो आपकी समस्याओं से मतलब है ना आपसे मतलब है. यह परिवारवादी लोग अपने परिवार और भ्रष्टाचार के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी कहते हैं भ्रष्टाचार हटाओ. यह कहते हैं भ्रष्टाचारियों को बचाओ. यह सब भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी एक किताब लेकर चलते हैं, जिसे संविधान की किताब बताते हैं और कहते हैं कि बीजेपी वाले संविधान बदल देंगे. अरे भाई उल्टा चोर कोतवाल को डांटे, खुद बेईमानी कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने खुला ऐलान किया है कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा. इसे कोई छू नहीं सकता है. उन्होंने कांग्रेस को राम विरोधी, राष्ट्र विरोधी और सनातन विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी की सरकार ने कोर्ट में लिखित एफिडेविट दिया था कि राम काल्पनिक हैं. राम का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है.
अमेठी में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को तीसरी बार अमेठी से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कांग्रेस ने लंबे समय बाद इस बार गांधी परिवार से किसी को टिकट न देकर केएल शर्मा को टिकट दिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि अमेठी में कमल दोबारा खिलता है या अमेठी की जनता कांग्रेस प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद देती है.