अयोध्या : हाजीपुर में प्रशासन का चला बुलडोजर, मुक्त कराई प्राथमिक विद्यालय की भूमि
अयोध्या। प्रशासन द्वारा अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की कड़ी में गुरुवार को सोहावल तहसील के राजस्व गांव हाजीपुर में प्राथमिक विद्यालय के नाम दर्ज भूमि से अवैध कब्जे हटाने के लिए प्रशासन ने बुलडोजर चलाया। 10 एकड़ से ज्यादा भूमि एक व्यक्ति के कब्जे से मुक्त कराई। नगर पंचायत चुनाव को देखते हुए करीब महीना भर पहले बन्द हो चुके अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध अभियान ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। तालाब, चकमार्ग, नवीन परती, स्कूल ,खेल का मैदान आदि जैसे सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध अभियान शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी का हिस्सा माने जा रहे हाजीपुर प्राथमिक विद्यालय के नाम दर्ज भूमि पर अवैध कब्जे के आरोपी गांव निवासी सूरज सिंह के विरुद्ध प्रशासन का बुलडोजर गरजा और लगभग दो महीने पहले कब्जा कर कराया गया निर्माण ढहा दिया गया। तहसील के नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा ने बताया राजस्व विभाग की टीम और पुलिस प्रशासन की मदद से अवैध कब्जे की 10 एकड़ से ज्यादा की भूमि खाली कराया गया और आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।