बरेली में प्यार की खातिर समरीन बनी सुमन, हिंदू रीति रिवाज से लिए सात फेरे
बरेली : जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली समरीन ने अपने हिन्दू प्रेमी के खातिर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया. समरीन अब सुमन यादव बन गई हैं. समरीन ने अपने प्रेमी मित्रपाल के साथ अगस्त मुनि आश्रम में सोमवार को देर शाम सात फेरे लिए.
जानकारी के मुताबिक, बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला मित्रपाल प्राइवेट नौकरी करता है और उसकी हाफिजगंज थाना क्षेत्र के कुआ डंडा गांव में रिश्तेदारी है, जहां वह अक्सर आया जाया करता था. रिश्तेदारी में आने जाने के दौरान उसकी मुलाकात कुआं डंडा गांव में ही रहने वाली युवती समरीन से हो गई और यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. मित्रपाल और उसकी प्रेमिका समरीन अलग-अलग समुदाय के होने के चलते उनके मोहब्बत के बीच में मजहब की दीवार खड़ी हो गई. लेकिन, दोनों एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे. इसके बाद प्रेमी जोड़े अपना-अपना घर छोड़कर फरार हो गए और अगस्त मुनि आश्रम पहुंच गए.
हिंदू रीति रिवाज से लिए सात फेरे : बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती समरीन ने अपने हिंदू प्रेमी मित्रपाल के साथ सोमवार देर शाम इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से विवाह कर लिया. समरीन ने अपना नाम बदलकर सुमन यादव कर लिया है. समरीन उर्फ सुमन यादव ने बताया कि उसे शुरू से हिंदू धर्म में आस्था थी. उसने अपने प्रेमी के खातिर इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू रीति रिवाज से विवाह किया है. वह जीवन भर उसी के साथ रहना चाहती है, उसे किसी तरह से परेशान ना किया जाए.