मुजफ्फरनगर में दस मुस्लिम परिवारों के 70 सदस्यों की हिंदू धर्म में वापसी, दस साल पहले सनातन धर्म छोड़ा था
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में शनिवार को 10 मुस्लिम परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी की है. यह धर्म परिवर्तन योग साधना यशवीर आश्रम में आचार्य मृगेंद्र सिंह के सानिध्य में हुआ. धर्म परिवर्तन करने वालों परिवारों ने हिंदू धर्म में वापसी कर खुशी जाहिर की है. लोगों ने कहा कि उन्हें अपने पूर्वज के धर्म में वापसी होने पर उन्हें खुशी हो रही है.
मुजफ्फरनगर बघरा ब्लॉक स्थित योग साधना यशवीर आश्रम है. इस आश्रम में लगातार सनातन धर्म में वापसी का अभियान चलाया जा रहा है. आश्रम के आचार्य मृगेंद्र सिंह ने जोगी बिरादरी के 10 परिवारों के 70 लोगों की सनातन धर्म में वापसी कराई. यहां धर्म में वापसी कर रहे लोगों को आचार्य ने सनातन धर्म की दीक्षा देते हुए शुद्धि यज्ञ कराकर धर्म में वापसी कराई.
मीडिया से बातचीत करते हुए आचार्य मृगेंद्र सिंह ने बताया कि 10 मुस्लिम परिवारों के लोग सुबह उनके आश्रम में पहुंचे. उन्होंने बताया कि 10 साल पूर्व इन सभी 10 परिवारों का एक मौलवी और कुछ मुस्लिम नेताओं ने धन का लालच देकर और डरा धमकाकर धर्म परिवर्तन कराया था. वे सभी लोग सनातन धर्म में वापसी करना चाहते थे. इसके बाद आश्रम में सनातन धर्म के अनुसार शुद्धिकरण कराकर सभी लोगों की सनातन धर्म में वापसी कराई गई.
आचार्य मृगेंद्र सिंह ने बताया कि इनमें माताएं, बहनें, बुजुर्ग एवं बच्चे समेत 70 लोग थे. यहां लोगों ने आग्रह किया कि महाराज हम जोगी बिरादरी के हैं, उन्हें लोग उपाध्याय भी कहते हैं. 10 साल पहले सभी मुसलमान बन गए थे. अब वह सनातन धर्म में वापसी करना चाहते हैं इसलिए आप आश्रम में उनके लिए शुद्धि यज्ञ की व्यवस्था कराएं.