बजट सत्र में खुलकर बोले सदर विधायक, उठाया विभागों में भ्रष्टाचार का मुद्दा
चित्रकूट। विधानसभा के बजट सत्र में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सदर विधायक अनिल प्रधान ने खुलकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने जिले में कई विभागों में कथित रूप से व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया। विधायक ने बताया कि जिले के अहमद खान पुत्र रमजान निवासी पहरा थाना भरतकूप तीन साल से पाकिस्तान की कराची जेल में बंद है। सजा पूरी हो गई है, उसकी रिहाई कराई जाए।
सदर विधायक ने कहा कि संयुक्त जिला चिकित्सालय में लचर व्यवस्था के चलते एक साल के अंदर कई मौत हुईं। प्रसव के दौरान कई जच्चा-बच्चा काल के गाल में समा गए। जिला अस्पताल रिफर सेंटर बना हुआ है। उन्होंने भरतकूप क्षेत्र में अवैध ब्लास्टिंग का विषय भी उठाया। कहा कि इससे पर्यावरण एवं लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। अनिल प्रधान ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री आवास आवंटन योजना में व्यापक भ्रष्टाचार फैला है।
जिले में आवास देने के नाम पर पात्र लाभार्थियों को बाहर किया जा रहा है और पैसा लेकर अपात्रों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। कहा कि एंबुलेंस सेवा में फर्जीवाड़ा हो रहा है। बताया कि सर्पदंश के प्रकरणों में प्रशासन द्वारा फाइलें निरस्त की जाती हैं। बिना बिसरा रिपोर्ट आए संबंधित व्यक्ति के परिजनों को लाभ दिया जाए। मुकुंदपुर में राजकीय महाविद्यालय अथवा पॉलिटेक्निक कॉलेज, बुंदेलखंड में एम्स, सेमरिया जगन्नाथवासी, मऊ ब, भैसौंधा के विद्यालयों को उच्चीकृत किए जाने और कौहारी और साईंपुर के मध्य राजकीय महाविद्यालय की स्थापना किए जाने की मांगें भी रखीं।