मोदी-योगी के रूप में देश-प्रदेश को दो सन्यासी मिले, सन्यासी सबका भला ही करता है : साध्वी निरंजन ज्योति
- मोदी सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में शामिल हुई केन्द्रीय मंत्री
वाराणसी। केंद्र में मोदी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर भाजपा की ओर से बड़ा लालपुर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में बुधवार को आयोजित गरीब कल्याण जनसभा में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति भी शामिल हुईं। जनसभा में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का मान विश्व पटल पर बढ़ा है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 से पूर्व देश विषम, विकट एवं विकराल परिस्थिति से गुजर रहा था। एक असमंजस की स्थिति बनी हुई थी कि देश का भविष्य क्या होगा। देश कहां जा रहा है और कहां जाकर रुकेगा। लेकिन भोलेनाथ की कृपा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में एक ऐसे व्यक्तित्व ने देश की बागडोर सभाली है कि आज पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ा है और राष्ट्र सुरक्षित हुआ है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल गुजरात के थे, आजादी का आंदोलन यदि कही से शुरू हुआ तो वह गुजरात से हुआ था और महात्मा गांधी भी वहीं के रहे। देश के बंटे हुए रियासतों को मिलाने का कार्य भी गुजरात के लाल सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किया था। वर्ष 2014 से पहले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि एक वह समय था जब भारत के राष्ट्रपति शंकर दयाल शर्मा को मुस्लिम देश के दौरे के दौरान उनकी पत्नी को साड़ी पहनकर जाने पर एयरपोर्ट से बाहर जाने से रोक दिया गया था। और आज वह दिन है, जब रूस और यूक्रेन दो देशों के बीच हो रहे युद्ध के दौरान युद्ध विराम करा कर अपने देश के नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकाला गया।
वहां से भारत के ही नागरिक नहीं निकले, बल्कि जो पाकिस्तान भारत के झंडे को देखना भी पसंद नहीं करता, पाकिस्तान के नागरिकों को भी वहां से निकलना पड़ा तो भारत के तिरंगे का सहारा लेना पड़ा। यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व का परिणाम और कमाल है। मोदी-योगी के रूप में देश-प्रदेश को दो संन्यासी मिले हैं, संन्यासी सबका भला ही करता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ गांव में ही अकेले काम नहीं कर रहे हैं, अंत्योदय हमारा लक्ष्य है, अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का उत्थान हो। केन्द्रीय मंत्री ने केन्द्र सरकार के घर-घर शौचालय योजना का जिक्र करते हुए कहा कि जिन घरों में शौचालय नहीं होते, उसका परिणाम क्या होता है, यह एक गरीब व्यक्ति से अधिक कोई नहीं जान सकता।
-विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को दिया किट और चेक
जनसभा में केन्द्रीय मंत्री ने मुद्रा योजना अंतर्गत विशाल सोनकर को 50,000/-, विनीत जायसवाल को 5 लाख, सद्गुरु बिल्डिंग मटेरियल के प्रोपराइटर को 5 लाख का चेक दिया। इसी तरह प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना अंतर्गत प्रियंका, नेहा, सुमन, शुभम, चंदन, तारामती गुप्ता व बिंदु देवी, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत वर्षा, अनुराग, रवि कुमार व पूनम देवी, जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत गायत्री, श्रीदेवी, कुसुम व पूनम, ओडीओपी योजना अंतर्गत रामू सिंह, राजकुमार व विशाल पाल को वुडेन, गुड्डू प्रधान जायसवाल, आशा देवी, अंसार अहमद, अनीता देवी, शमीम, आशीष गौतम व आशा देवी को सिल्क कार्य की किट वितरित किए। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सावित्री देवी, चांदनी पटेल, बसंती, राकेश पटेल और सरिता को उनके आवासों की चाबी केन्द्रीय मंत्री ने दी। जनसभा में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर मृदुला जायसवाल, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह आदि भी उपस्थित रहे।