उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊसियासत-ए-यूपी

दूसरे चरण में मैदान में 692 प्रत्याशी, दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण के चुनाव मैदान में 692 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, शुक्रवार को नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद कुल 692 उम्मीदवार शेष रह गए हैं. जिसकी जानकारी चुनाव आयोग ने दी है. बता दें कि दूसरे चरण में 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है. इसको लेकर नामांकन प्रक्रिया के अंतर्गत 963 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे. जिसके बाद नामांकन पत्रों की जांच में 245 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज कर दिए गए थे.

वहीं, 26 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस लिए हैं, जिसके बाद चुनाव मैदान में कुल 692 प्रत्याशी बचे हैं. इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 14 फरवरी को 55 विधानसभा सीटों के मतदाता अपने मताधिकार के माध्यम से करेंगे. वहीं, इस चरण में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है तो योगी सरकार के कई मंत्री भी चुनाव मैदान में हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इनमें से कितने मंत्री चुनाव जीत पाते हैं और फिर विधानसभा तक पहुंच पाते हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय शुक्ला ने बताया कि 5 जनवरी, 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार दूसरे चरण में कुल 2,01,42,441 मतदाता हैं. इसमें 1,07,61,476 पुरुष, 93,79,704 महिला मतदाता और 1,261 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. आगे उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से 14 फरवरी को दूसरे चरण में मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है.

इन नेताओं की दांव पर लगी प्रतिष्ठा

दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान होगा और 55 विधानसभा सीटों पर जनता 692 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी. खास बात यह है कि इस दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. इनमें योगी सरकार के कई मंत्री चुनाव मैदान में है और दोबारा विधानसभा पहुंचने को लेकर जनता से समर्थन मांग रहे हैं. इस चरण में योगी सरकार के जो मंत्री चुनाव मैदान में हैं, उनमें वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना शाहजहांपुर से चुनाव मैदान में हैं. सुरेश खन्ना कई बार के भाजपा विधायक हैं और एक बार फिर वो चुनावी मैदान में हैं.

इसी तरह राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इसी तरह बदायूं से महेश चंद्र गुप्ता जो योगी सरकार में राज्य मंत्री हैं, वह एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. राज्य मंत्री गुलाब देवी चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर चुनाव मैदान में हैं. इसी तरह योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे और बाद में इस्तीफा देने वाले धर्मपाल सिंह आंवला विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. वह भी कई बार के विधायक हैं.

वहीं विपक्षी नेताओं की बात करें तो समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व बड़े मुस्लिम चेहरे पूर्व मंत्री आजम खान रामपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. आजम खान सीतापुर जेल में बंद है और जेल में रहते हुए ही उन्होंने अपना नामांकन पत्र भरा था. देखना दिलचस्प होगा कि रामपुर की जनता आजम खान को विधानसभा पहुंचाती है या नहीं. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम भी चुनाव मैदान में हैं और वो रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. योगी सरकार में मंत्री रहे और इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी नकुड़ विधानसभा सीट से सपा की टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.

इसी तरह सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में शुमार आशु मलिक सहारनपुर देहात से चुनाव लड़ रहे हैं तो अखिलेश के करीबी संजय गर्ग सहारनपुर से चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता रही और बाद में समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाली सुप्रिया ऐरन बरेली से चुनावी मैदान में हैं तो पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा से विधायक निर्वाचित होने वाले रोशन लाल वर्मा इस बार तिलहर विधानसभा सीट से सपा की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

इन 9 जिलों में है चुनाव

सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूँ, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जायेगी। दूसरे चरण की 55 विधान सभा सीटों में 9 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं.

इन 55 विधानसभा सीटों पर होगा मतदान

(01) बेहट, (02) नकुड़, (03) सहारनपुर नगर, (04) सहारनपुर, (05) देवबंद, (06) रामपुर मनिहांरान (अ0जा0), (07) गंगोह, (17) नजीबाबाद, (18) नगीना (अ0जा0), (19) बढ़ापुर, (20) धामपुर, (21) नहटौर (अ0जा0), (22) बिजनौर, (23) चाँदपुर, (24) नूरपुर, (25) कांठ, (26) ठाकुरद्वारा, (27) मुरादाबाद ग्रामीण, (28) मुरादाबाद नगर, (29) कुन्दरकी, (30) बिलारी, (31) चंदौसी (अ0जा0), (32) असमोली, (33) सम्भल, (34) स्वार, (35) चमरव्वा, (36) बिलासपुर, (37) रामपुर, (38) मिलक (अ0जा0), (39) धनौरा (अ0जा0), (40) नौगावां सादात,

(41) अमरोहा, (42) हसनपुर, (111) गुन्नौर, (112) बिसौली (अ0जा0), (113) सहसवान, (114) बिल्सी, (115) बदायूँ, (116) शेखूपुर, (117) दातागंज, (118) बहेड़ी, (119) मीरगंज, (120) भोजीपुरा, (121) नवाबगंज, (122) फरीदपुर (अ0जा0), (123) बिथरी चैनपुर, (124) बरेली, (125) बरेली कैन्टोनमेन्ट, (126) आंवला, (131) कटरा, (132) जलालाबाद, (133) तिलहर, (134) पुवायाँ, (अ0जा0), (135) शाहजहांपुर तथा (136) ददरौल विधान सभा सीट शामिल हैं.

Zee NewsTimes

Founded in 2018, Zee News Times has quickly emerged as a leading news source based in Lucknow, Uttar Pradesh. Our mission is to inspire, educate, and outfit our readers for a lifetime of adventure and stewardship, reflecting our commitment to providing comprehensive and reliable news coverage.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button