बुलडोजर से मकान ढहाए जाने के बदले प्रशासन ने आरोपी के अवैध दुकान को बुलडोजर से ढहाया
कुदरहा बाजार में 3 जुलाई को गरीब के मकान को गिराए जाने के घटना के मामले में मौके का मुआयना करने पहुँचे एसडीएम सदर विनोद कुमार पाण्डेय और नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ने पीड़ित परिवार का हाल जाना और पीड़ित परिवार की मौखिक शिकायत पर तत्काल निर्णय लेते हुए आरोपी रामकेश पुत्र रामउग्रह के द्वारा आराजी संख्या 206 खलिहान की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाई गयी दुकान को बुलडोजर से जमीदोज करा दिया। इस मौके पर थानाध्यक्ष लालगंज सहित भारी संख्या में पुलिस बल और ग्रामीण मौजूद रहे।
सोमवार को एसडीएम सदर विनोद कुमार पाण्डेय व नायब तहसीलदार 3 जुलाई को बुलडोजर से पक्के मकान को ढहाए जाने के मामले में पीड़ित दशरथ के परिवार का हाल जानने कुदरहा बाजार पहुंचे और पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया। पीड़ित दशरथ यादव के मौखिक शिकायत पर आराजी संख्या 206 खलिहान की जमीन पर पहुंचे और कागजातों की जांच की और रामकेश के दुकान के निर्माण को अवैध पाया।तत्काल कार्यवाही करते हुए दुकान मालिक को सूचित कर बुलडोजर मंगवाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाया।
इस मौके पर प्रभारी राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप, लेखपाल अनिल प्रजापति, थानाध्यक्ष लालगंज ब्रजेन्द्र पटेल, चौकी प्रभारी कुदरहा अरविंद यादव सहित भारी संख्या में पुलिस बल व ग्रामीण मौजूद रहे।