केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर भर्ती प्रक्रिया का इंटरव्यू शेड्यूल जारी, यहां जानें अपने केंद्र का नाम और पता
लखनऊ : देश के केंद्रीय विद्यालयों में प्राइमरी टीचर की भर्ती के लिए चल रही प्रक्रिया में शामिल अभ्यर्थियों के इंटरव्यू की डेट जारी कर दी गई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी शिक्षक भर्ती के लिए इंटरव्यू तीन से नौ नवंबर तक आयोजित होंगे. केवीएस ने यह इंटरव्यू किन शहरों में आयोजित किए जाएंगे उनके नाम की भी घोषणा कर दी है. जिन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए सलेक्ट किया गया है. उन्हें केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से इंटरव्यू स्थल का पता और समय की सूचना बुधवार से भेजी जाएगी. इंटरव्यू के स्थल और तारीख में बदलाव के लिए अभ्यर्थियों की तरफ से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
लखनऊ में केंद्रीय विद्यालय अलीगंज में होगा इंटरव्यू : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने प्राइमरी टीचर भर्ती के लिए आयोजित होने वाले इंटरव्यू प्रक्रिया के लिए पूरे देश में छह केंद्र निर्धारित किए हैं. अभ्यर्थियों को इन्हीं सेंटर्स पर जाकर इंटरव्यू देना होगा. इसके लिए चयनित अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय संगठन के वेबसाइट पर जाकर अपना इंटरव्यू लेटर बुधवार से डाउनलोड कर सकते हैं. केंद्रीय विद्यालय में प्राइमरी शिक्षकों के भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को 21 से 28 फरवरी तक आयोजित कंप्यूटर आधारित प्रशिक्षण में उनके द्वारा प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया गया है.
बता दें, आयोग ने इंटरव्यू के लिए राजधानी लखनऊ के केंद्रीय विद्यालय अलीगंज Sector K को केंद्र बनाया है. देहरादून के केंद्रीय विद्यालय ओएनजीसी कौलागढ़ रोड, नोएडा के सेक्टर 24 में स्थित केंद्रीय विद्यालय, मुंबई में आईआईटी कैंपस पवई में स्थित केंद्रीय विद्यालय, दिल्ली में दिल्ली कैंट के एपीएस कॉलोनी में स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 और चंडीगढ़ के सेक्टर 31 में स्थित केंद्रीय विद्यालय को इंटरव्यू के लिए वेन्यू निर्धारित किया है.