एयर इंडिया सैट्स, ज्यूरिख हवाई अड्डे की भागीदारी में विकसित होगा जेवर मल्टीमॉडल कार्गो हब: चंद्रशेखरन
लखनऊ। टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने शुक्रवार को कहा कि एयर इंडिया सिंगापुर एयरलाइंस (सैट्स), ज्यूरिख हवाई अड्डे के साथ भागीदारी में उत्तर प्रदेश के आगामी जेवर हवाई अड्डे पर एक एकीकृत मल्टीमॉडल कार्गो हब स्थापित करेगी।
उन्होंने ‘उप्र वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन’ (जीआईएस) में कहा कि एयर इंडिया की उप्र के हर हिस्से को पूरे भारत से ही नहीं बल्कि दुनिया के महत्वपूर्ण स्थलों से भी जोड़ने की योजना है। चंद्रशेखरन ने कहा, ‘हम नए जेवर हवाईअड्डे में अपने सहयोगी ज्यूरिख हवाई अड्डे के साथ एयर इंडिया सैट्स के जरिये एक एकीकृत मल्टीमॉडल कार्गो के निर्माण को लेकर काफी उत्साहित हैं।’
उन्होंने कहा कि टाटा समूह की पहले से ही सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के अलावा इस्पात, वाहन, खुदरा, वित्तीय और बिजली कंपनियों के जरिये उप्र में महत्वपूर्ण उपस्थिति है। चंद्रशेखरन ने कहा, ”वर्तमान में टाटा समूह की 18 कंपनियां राज्य में मौजूद हैं और यहां पर लगभग 50,000 कर्मचारी कार्यरत हैं।”