उत्तर प्रदेशकन्नौजराज्य
Kannauj: पूर्व मंत्री ने सपा के पक्ष में वोटिंग कराने को आजमाया अनोखा तरीका; सिर पर जूते-चप्पल की गठरी रख लोगों को दिलाई शपथ
कन्नौज। सपा सरकार में मंत्री रहे सुधाकर कश्यप ने पार्टी के पक्ष में वोटिंग कराने को लेकर अनोखा पैंतरा आजमाया, जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए। उन्होंने सिर पर जूते चप्पल की गठरी रखते हुए लोगों को सपा के पक्ष में वोट करने की शपथ दिलाई।
पूर्व मंत्री सुधाकर कश्यप ने सपा के पक्ष में वोटिंग कराने के लिए कश्यप समाज की महापंचायत लगाकर लोगों को शपथ दिलाई। शपथ दिलाने का तरीका कुछ अलग ही दिखा। उन्होंने पंचायत में मौजूद भीड़ के सिर पर जूते-चप्पल रख दिए। पूर्व मंत्री के इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।