उत्तर प्रदेशबस्ती
ख़्वाजा गरीब नवाज़ का मनाया गया उर्स
बस्ती। जनपद के मस्जिद सैयद निसार हुसैन में वालिए – हिन्द ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह का उर्स मनाया गया उर्स का आगाज़ तिलावते क़ुरान पाक से हुआ। पैग़म्बरे इस्लाम वा ख्वाजा गरीब नवाज़ की शान में, शब्बीर अहमद, तनवीर ने नातिया कलाम वा मनकबत पेश किया।
उर्स में मौजूद लोगों को ख़िताब करते हुए मस्जिद के इमाम हाफ़िज़ निसार ने ख़्वाजा गरीब नवाज़ के करामात और उनकी ज़िन्दगी पर रौशनी डाली। हाफ़िज़ निसार ने कहा को ख़्वाजा गरीब नवाज़ ने समता मुलक, ईमानदारी, आपस में भाईचारा, एक दूसरे से मोहब्बत का पैगाम दिया है। आखरी में सलातों सलाम पेश किया गया।
उर्स की सदारत कमेटी के सदर सैयद ज़फर अहमद ने की। प्रोग्राम के दौरान, कमेटी के सेक्रेटरी सैयद सुहैल अहमद, कामिल अशरफ, असलम आदि लोग मौजूद रहे। मुल्क में अमन वा शान्ति बनी रहे बाद दुआ उर्स समाप्त हुआ।