अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश पुनः निर्वाचित हुए
- अयोध्या में आयोजित हुआ महासभा का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन
अयोध्या। नगर में केटी पब्लिक स्कूल में चल रहे अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश,राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू व कोषाध्यक्ष कर्नल बच्चन सिंह राना का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह को कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा क्षत्रिय कुलभूषण सम्मान व कार्यक्रम संयोजक व शिक्षाविद डॉ एचबी सिंह को क्षत्रिय रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।
राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने बताया कि 61 सदस्यीय कार्यसमिति का चयन समिति की बैठक में किया गया। देश भर से 18 निष्क्रिय सदस्यों का निष्कासन भी किया गया,वहीं महिला विंग में नीतू सिंह को वीरांगना राष्ट्रीय अध्यक्ष व डॉ भागवत को राजपूत युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया।
कार्यसमिति की बैठक में 12 बिंदु का प्रस्ताव भी पारित हुआ जिसमें महान हिन्दू ग्रंथ गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करना, जातिगत आरक्षण समाप्त कर आर्थिक आधार पर करना,भारत हिन्दू राष्ट्र बने, हरिजन एक्ट में निर्दोषों को सजा न हो,आगरा से उदयपुर मार्ग का नाम महाराणा प्रताप के नाम पर हो,सेक्शन 14 के अंतर्गत समानता के अधिकार का पालन हो,क्षत्रिय उत्थान आयोग का गठन हो, अयोध्या में महाराणा प्रताप भवन निर्माण हेतु 5 एकड़ जमीन दी जाए जैसी अनेक मांगें शामिल है।
कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर कुंवर हरिवंश सिंह,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ एचबी सिंह,राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू, कोषाध्यक्ष कर्नल बच्चन सिंह राणा द्वारा माल्यार्पण से हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिवंश सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राघवेंद्र सिंह राजू, कोषाध्यक्ष कर्नल बच्चन सिंह राणा का सम्मान कार्यकारिणी के सदस्यों व संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर व माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यकारिणी के सदस्यों को संबोधित करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने सर्वप्रथम लोगों को बधाई व धन्यवाद दिया । तत्पश्चात अपने जीवन के संघर्षों को मौजूद लोगों के समक्ष बड़ी ही सहजता से प्रस्तुत भी किया। उन्होंने बताया कि कभी भी पैसे के घमंड से कोई भी व्यक्ति बहुत आगे नहीं बढ़ सकता। संपूर्ण समाज के व्यक्तियों के उद्धारक के रूप में जानी जाने वाली क्षत्रिय जाति आज उसी घमंड का शिकार हो रही है। आज की युवा पीढ़ी से उन्होंने इस प्रकार के घमंड को छोड़ने की अपेक्षा की।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर हरिवंश सिंह ने सभा के समक्ष बताया कि अमेरिका स्थित क्षत्रिय संगठन के सम्मेलन में उनके द्वारा जब उनके कार्यों को वहां बताया गया तो क्षत्रिय संगठन के प्रयास से हार्वर्ड विश्वविद्यालय से उनके कार्यों को देखते हुए उनको डॉक्टरेट की उपाधि भी प्रदान की गई। सभा को संबोधित करते हुई कार्यक्रम संयोजक डॉ एचबी सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि समाज के युवाओं को समाज के अन्य संवर्ग को साथ ले लेकर चलने की इच्छा जागृत करनी होगी तभी समाज का वास्तविक सर्वांगीण विकास संभव होगा।
निर्विरोध चयनित पदाधिकारियों को सम्मानित करने वालों में अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ राना रोहित सिंह, केटी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम सिंह, पूर्व वीरांगना राष्ट्रीय महामंत्री पुष्पा सिंह चौहान, रितु सिंह, संगठन के जिला अध्यक्ष अयोध्या योगेंद्र सिंह फौजी जिला महामंत्री कमलेश सिंह, क्रांति सिंह अनिल सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, राघवेंद्र सिंह रन्नू,दिनेश सिंह, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व महामंत्री संजय सिंह, पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष इंजीनियर भुवनेश्वर सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजेश सिंह सहित 15 प्रांतों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों द्वारा नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत व सम्मान किया गया।