कुशीनगर
दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहा छद्म परीक्षार्थी भेजा गया जेल
सेवरही, कुशीनगर
दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे छद्म परीक्षार्थी को विद्यालय के आंचलिक सचल दस्ते ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए छद्म परीक्षार्थी को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार पन्ना देवी इंटर कॉलेज रामपुर पट्टी सेवरही का सेंटर लीलावती देवी साइंस इंटर कॉलेज पकड़ियार पूरब पट्टी सेवरही में गया है। मंगलवार को हाईस्कूल की गणित की परीक्षा के दौरान विद्यालय के कक्ष संख्या 9 में परीक्षार्थी राजेंद्र सिंह पुत्र लक्ष्मी सिंह के स्थान पर छत में परीक्षार्थी पंकज गोंड पुत्र उमेश प्रसाद ग्राम लोहारी पट्टी दूदही के द्वारा परीक्षा दी जा रही थी। विद्यालय के आंतरिक सचल दस्ते ने जांच के दौरान दस्तावेजों को खंगाला तो परीक्षार्थी फर्जी निकला। प्रधानाचार्य द्वारा दिए गए तहरीर पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने मुकदमा संख्या 78/ 2023 धारा 419 भा0 दं0 वि0तथा 7 /10 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत करते हुए छद्म परीक्षार्थी को जेल भेज दिया।