कुशीनगर
एसपी एवं सीडीओ ने यू0पी0 बोर्ड परीक्षा केन्द्रो का किया निरीक्षण।
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
सिद्धार्थ नगर
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा सम्पन्न करायी जा रही हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं को नकल विहीन एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से अमित कुमार आनन्द – पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर व जयेन्द्र कुमार – मुख्य विकास अधिकारी सिद्धार्थनगर द्वारा जय किसान इंटर कॉलेज सकतपुर सनई, रतन सेन इन्टर कालेज बांसी, तिलक इंटर कॉलेज बांसी, सरदार पटेल राष्ट्रीय इंटर कॉलेज बांसी, राम मिलन चौरसिया इंटर कॉलेज मिठवल सिद्धार्थनगर आदि परीक्षा केन्द्र व स्ट्रांग रुम का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया गया, परीक्षा केन्द्रों पर डबल लॉक में रखे प्रश्नपत्रों के पैकेटों की टेम्परिंग का परीक्षण किया गया । परीक्षा कक्षों में जाकर गहनता से निरीक्षण किया गया। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया गया । सेक्टर मजिस्ट्रेटो को भी परीक्षा के दौरान निरन्तर भ्रमणशील रहकर शान्ति पूर्ण एवं व्यवस्था पूर्ण ढंग से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया गया है।