कुशीनगर
जनपद के प्रभारी मंत्री का दो दिवसीय जनपदीय दौरा आज से – विश्वरंजन
ब्यूरो, कुशीनगर
प्रदेश के खाद्य रसद व नाकरिक आपूर्ति मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सतीश शर्मा सात फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर कुशीनगर आएंगे।जिले में वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।यह जानकारी जिलाध्यक्ष डॉ प्रेमचन्द मिश्र के हवाले से जिला मीडिया प्रभारी विश्वरंजन कुमार आनन्द ने दिया।
उन्होंने बताया कि प्रभारी मंत्री के प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता सुबह 11:30 बजे जनपद की सीमा में उनका स्वागत करेंगे।12:00 बजे प्रभारी मंत्री नगर पंचायत हाटा में गौशाला का निरीक्षण करेंगे। 12:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा का निरीक्षण करने के बाद वह अपराह्न 02:00 बजे रविन्द्र नगर सर्किट हाउस में लंच करने के बाद 03:00 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय रविन्द्र नगर में बजट पर प्रबुद्ध संगोष्ठी को संबोधित कर प्रेसवार्ता करेंगे तत्पश्चात 04:30 से 06:00 बजे तक भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में ही जनप्रतिनिधियों, संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक व संवाद करेंगे उसके बाद सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के लिए प्रस्थान करेंगे।
अगले दिन सुबह 09:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में भाग लेंगे फिर पूर्वाह्न 11:45 बजे रामकोला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत रामपुर बगहा में मनरेगा मिनी स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे उसके बाद अपराह्न 01:00 बजे रामकोला विकास खण्ड के ग्राम पंचायत खोटहीं में इको टूरिज्म के दृष्टिगत विकास कार्यों का शिलान्यास करने के बाद प्रभारी मंत्री 02:45 बजे रविन्द्र नगर सर्किट हाउस में लंच करने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।