उत्तर प्रदेशलखनऊ
अलीगंज में मानचित्र के विपरीत व्यवसायिक निर्माण को LDA ने किया सील
लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया। अलीगंज में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत मिला व्यवसायिक निर्माण सील कर दिया। कार्रवाई प्राधिकरण व स्थानीय पुलिस के साथ की गई।
सोमवार को जोनल अधिकारी गौरव कुमार के निर्देश पर टीम जोन-4 पहुंची। वहां अलीगंज के सेक्टर-सी में एक व्यवसायिक निर्माण होते मिला, जो शंकर लाल लालवानी व अन्य द्वारा कराया जा रहा था। गौरव ने बताया कि टीम ने जांच की तो प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कार्य मिला।
जिसके संबंध में किसी तरह के साक्ष्य का मानचित्र नहीं उपलब्ध कराए गए। इस कारण अवैध निर्माण मानकर सील कर दिया गया। यह कार्रवाई विहित प्राधिकारी न्यायालय के आदेश पर की गई है। मौके पर सहायक अभियंता अनिल कुमार, अवर अभियन्ता अम्बरीष शर्मा पुलिस बल के साथ रहे।