उत्तर प्रदेशबागपतराज्य
बागपत में खेतों की कंटीली तारों में फंसा तेंदुआ, वन विभाग ने पकड़ा
बागपत के थाना बिनौली क्षेत्र के जंगल में एक तेंदुआ खेतों में लगे कंटीले तारों में फंस गया। जिसे 10 घंटे के बचाव अभियान के बाद पकड़ा गया।
जिला वन अधिकारी वंदना फोगाट ने बताया कि बिनौली क्षेत्र के शाहपुर बाणगंगा गांव के जंगल में वन विभाग की चारदीवारी के पास ही एक खेत है। सुबह खेत मालिक ने देखा कि तेंदुआ खेत में लगे कंटीले तारों में फंसा है, जिसके बाद उसने वन विभाग को सूचना दी।
सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया। फोगाट के अनुसार तेंदुआ थोड़ा घायल है, जिसे उपचार के बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा।