आओ तम्बाकू छोड़ने का प्रण लें : कौशल किशोर
लखनऊ। केन्द्रीय शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नशा के आगोश में समाये आज की नौजवान पीढ़ी को बचाना है तो आओ सभी लोग मिलकर तम्बाकू छोड़ने का प्रण लें। ये अवसर नशा से मित्रता का नहीं हैं, उसे छोड़ने का है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित कार्यक्रमों में अपनी महती भूमिका निभाने वाले सभी लोग जो आज इस कार्यक्रम में भी आये, यहां से एक संकल्प लेकर वापस जाएं।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि उत्तर प्रदेश को नशामुक्त करने के लिए जनजागरण की आवश्यकता है। इसके लिए हमें, आपको, सभी को एक साथ मिलकर खड़ा होना होगा। उन्होंने कहा कि नशा से मुक्ति दिलाने के लिए हमारी सरकार ने तमाम सफल प्रयास किये हैं। नशा ने परिवारों की समुचित व्यवस्था को खराब किया है, इससे बचकर हम अपने परिवार को खुशियां देते हैं।
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर लखनऊ कैंसर इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित जनजागरण यात्रा के शुभारम्भ के अवसर पर केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने भाग लिया। दोनों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को आरम्भ भी किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मिट्टी बचाओ अभियान की बात और उससे लोगों को जुड़ने की अपील की।