उत्तर प्रदेशराज्यसम्भल
Lok Sabha Elections 2024 : संभल में सपा प्रत्याशी व पुलिस में नोकझोंक, हिरासत में पूर्व जिलाध्यक्ष…मतदाताओं के साथ मारपीट का आरोप
संभल। संभल कोतवाली क्षेत्र में सपा प्रत्याशी व विधायक जियाउर्रहमान बर्क और पुलिस के बीच जमकर नोकझोंक हो गई। इस बीच पुलिस ने पूर्व जिलाध्यक्ष फिरोज खां को हिरासत में ले लिया। इससे मामला और बिगड़ गया। बाद में उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। इसको लेकर भी सपा प्रत्याशी व पुलिस में काफी देर तक गहमागहमी रही।
सपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि पुलिस मतदाताओं के साथ मारपीट कर रही है। दूसरी पार्टी के लोग राजनेताओं के फोटो लगाकर पर्ची बांट रहे हैं उनको नहीं रोका जा रहा।
आपको बता दें कि संभल लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में मतदान सुचारु तरीके से चल रहा है। कई केंद्रों में वोटिंग के लिए लाइन लगी हुई है। एक बजे तक लोकसभा क्षेत्र में 42.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है।