लखनऊ डीएम ने पेश की मिसाल, वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों के साथ खेली होली
लखनऊ। होली के पावन पर्व से ठीक एक दिन पहले मंगलवार को लखनऊ के डीएम सूर्य पाल गंगवार ने सरोजनीनगर स्थित व्योश्रेष्ठ मन्दिरम वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों के साथ होली मनाई। डीएम को अपने बीच पाकर बुजुर्ग भावुक हो उठे।
होली के पर्व पर डीएम डीएम सूर्य पाल गंगवार ने वृद्धाश्रम के बुजुर्गों को खुश होने की एक और वजह दे दी है। व्योश्रेष्ठ मन्दिरम वृद्धाश्रम में अपनों से दूर रह रहे बुजुर्गों से डीएम ने बातचीत कर उनका हाल जाना। डीएम ने बुजुर्गों से बातचीत के दौरान कहा कि उम के इस पड़ाव में आप सभी को बहुत बड़ा परिवार मिला है। सब लोग मिलकर खुशियां मनाईये। उन्होंने कहा कि आप सभी के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए जल्द ही एक स्वास्थ्य कैंप लगाया जायेगा।
इतना ही नहीं डीएम ने खुद फूलों से भरी थाली को हाथ में लेकर बुजुर्गों पर पुष्प वर्षा कर होली खेली । इस दौरान वहां मौजूद बुजुर्ग भी पीछे नहीं रहे। बुजुर्गों ने भी डीएम को गुलाल का तिलक किया और फुलों से होली खेली। जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने एक-एक कर बुजुर्गों के साथ होली मनाई और उन्हें मिठाईयां बांटी हैं। वहीं बुजुर्गों ने डीएम को आशीर्वाद दिया। डीएम सूर्य पाल गंगवार ने वृद्धजनो की स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं को देखते हुये। वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य कैम्प लगवाने के निर्देश दिये हैं।